राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे, हवा चलने से मौसम में उमस का जोर कम रहा। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। वहीं आज राजधानी जयपुर में मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। वहीं राजस्थान की बात करें तो आज पूर्वी अचंल, हाड़ौती अंचल और मेवाड़ अंचल में बारिश की संभावना है। इससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा।