Description
Ghee Side Effects On Kidney : किडनी का काम हमारे शरीर के टॉक्सिक और वेस्ट प्रोडक्ट्स को छानकर मल-मूत्र द्वारा बाहर करना है। लेकिन, जब किडनी के काम काज में को दिक्कत आ जाती है तो यही गंदगी किडनी, छानने की जगह खून में मिलाने लगती है। आजकल, लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़ी कमियों के कारण लोगों को किडनी की दिक्कत बहुत ज्यादा परेशान करती है। यह कई बीमारियों की वजह से हो सकता है। ऐसे में खान-पाने से जुड़े कुछ बदलाव करना जरूरी होता है। इस दिशा में डाइट से जुड़ा एक सवाल यह भी आता है कि क्या किडनी के रोगियों के लिए घी का सेवन फायदेमंद है? क्या किडनी इस प्रकार के फैट को आसानी से पचा सकता है। जानते हैं इस बारे में #GheeSideEffects, #KidneyHealth, #GheeAndKidney, #KidneyPatientDiet, #CreatinineLevel, #GheeInKidneyDisease, #GheeBenefits, #KidneyCare, #RenalDiet, #GheeForPatients, #KidneyDietTips, #KidneySafeFoods, #ChikitsaJagrukta, #GheeIntake, #HealthAwareness, #OnlyMyHealth, #GheeInModeration, #KidneyFriendlyFood, #RenalNutrition, #KidneyFunction, #DesiGheeHealth, #AyurvedaAndKidney, #KidneyProblems, #FatAndKidney, #GheeConsumption, #CreatinineManagement, #KidneyNews, #GheeYesOrNo, #KidneyPatientTips, #GheeFacts