राजस्थान में यहां पुलिस ने सडक़ पर बेरीकेड्स लगा स्टेट हाइवे पर रोके वाहन, पांचना बांध के गेट खोलने से गंभीर नदी के कॉजवे पुल के ऊपर से बहा पानी – Dailymotion
राजस्थान में यहां पुलिस ने सडक़ पर बेरीकेड्स लगा स्टेट हाइवे पर रोके वाहन, पांचना बांध के गेट खोलने से गंभीर नदी के कॉजवे पुल के ऊपर से बहा पानी
Rajasthan news प्रदेश के बड़े बांधों में शुमार करौली के पांचना बांध में पानी की आवक होनेे से जल निकासी की जा रही है। तीन गेट खोल कर गंभीर नदी में की गई निकासी से कटकड़ गांव स्थित कॉजवे पुल के ऊपर से दो दिन से पानी बह रहा है। इससे मथुरा-भाडौती स्टेट हाइवे पर हिण्डौन-गंगापुरसिटी के बीच वाहनों का आवागमन बंद है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर सडक़ पर बेरीकेड्स लगा व नदी कर रपट पर पत्थरों का ढेर लगा रास्ता रोक दिया है।