- गली-मोहल्लों की नालियां चोक, बदबू से क्षेत्रवासी परेशान- बुधवार को तीसरे दिन भी कहीं से नहीं उठा कचराअजमेर. सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल के कारण अजमेर में भी हर कहीं कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं।गली-मोहल्लों की नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी मुख्य रास्तों पर बहने लगा है। इससे कई बाजारों में दुकानदारों की ग्राहकी ठप हो गई। दरगाह बाजार, नला बाजार व आसपास के मोहल्लों की गंदगी बहकर मुख्य मार्गों पर आने से राहगीरों व वाहन चालकों का निकलना दुश्वार हो गया है।प्रमुख बाजार बदहालसफाई व्यवस्था ठप होने से पडाव में मुख्य सडक पर कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। मदार गेट के बाहर मुख्य चौराहे पर कचरे के ढेर में मवेशी बैठे नजर जाए। सडकों पर यहां-वहां कचरे के ढेर लग गए हैं। दरगाह क्षेत्र के सोलह खम्बा स्थित नालियों की सफाई नहीं होने से चोक हो गईं। दरगाह बाजार से देहली गेट तक कचरा फैला नजर आया।