#Faridabad #SurajkundMela2023 #InternationalCraftsMelaहरियाणा सरकार द्वारा सूरजकुंड मेले की शुरुआत की जा चुकी है। ये मेला पहली बार 1987 में आयोजित किया गया था। इस तरह से इस साल आयोजित होने वाला ये 36 वां शिल्प मेला है। यह न केवल हरियाणा के शिल्पियों के लिए बल्कि पूरे भारत के साथ साथ चुनिंदा दूसरे देशों के कारीगरों के लिए भी अपनी प्रतिभा यानी हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करता है। आप यहां हाथ से बने सामानों, जूट से बने सामान, मिट्टी से बने सामान और हैंडलूम के ऐसे कई सामान खरीद सकते हैं जोकि आपको बाजार में काफी मुश्किल से मिल पायेंगे।