#HaryanaRoadways #Panipat #MataVaishnodeviHaryana roadways ने प्रदेश के लोगों के लिए मां Mata Vaishno devi Yatra के लिए बस का संचालन शुरु किया है।इसके अंतर्गत ये बस दिल्ली से चलकर पानीपत होते हुए कटरा तक जाएगी। हरियाणा रोडवेज ने इस बस का टाइम टेबल भी जारी किया है। बतादें कि हर रोज पानीपत डिपो की यह बस दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी और पानीपत शाम नौ बजे डिपो पहुंच जाएगी, लेकिन दिल्ली से रिजर्वेशन हो सकेगी।