#Hisar #Agnipath #Agniveer #IndianArmyHisar Army Cant में Firday से Agbipath के तहत Agniveers की Recruitment शुरू हो गई है। भर्ती के लिए 23 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।भर्ती सुबह 5 बजे शुरू हुई। इससे पहले भर्ती के लिए रात को इच्छुक उम्मीदवार कैंट पहुंचने शुरू हो गए थे। इस भर्ती में जींद, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद के युवाओं ने भाग लिया। सेना ने युवाओं के लिए करीब 1 बजे गेट खोला, तब उन्हें अंदर प्रवेश करवाया।