#Rewari #JhotaGang #Aloogang #JhotaArrestedRewari की Police ने Jhota Gang के सरगना Rajkumar उर्फ Jhota को Arrest किया है। झोटा पिछले 2 महीने से फरार चल रहा था। 8 जून की रात को रेवाड़ी शहर की धारूहेड़ा चुंगी के पास आलू और झोटा गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। दोनों तरफ से 20 से ज्यादा राउंड फायर किए गए थे, जिनमें दोनों गैंग के 3 सदस्यों के अलावा एक राहगीर को गोली लगी थी। घायलों में गोविंद, राजेश और मोटा शामिल थे।