#7thPayCommission #DAArrears #ModiGovernment नया साल शुरू होने में दो दिन बाकी हैं और नई उम्मीदों के नए साल का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस बीच Central government employees के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता को लेकर Modi Government की ओर से जल्द फैसला किए जाने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की अगली बैठक में बकाया महंगाई भत्ता को लेकर बातचीत हो सकती है।