Chandrsekhar Azad Parkदोस्तों इस वीडियो में आप मेरे साथ घूमेंगे उस स्थान पर जहाँ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद वीरगति को प्राप्त हुए थे ,जैसा की आप जानते ही होंगे कि प्रयागराज के इस स्थान पर चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजो ने घेर लिया, दोनों ओर से गोलीयां चल रही थी, जब अंतिम गोली आजाद के पास बची तो वे अपने आप को गोली मार ली । चंद्रशेखर आजाद का कहना था कि मै आजाद पैदा हुआ हूँ और आजाद ही मरूंगा ।