साधु भेष धारी कथित संतों का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप#Sadhu sainto ka #Video hua viral #Macha hadkampमथुरा समाज में साधु और संतो को एक अलग ही स्थान दिया गया है और लोग साधु संतों को देव तुल्य मानते हैं। वही साधु-संत अपनी मर्यादा को परे हटा कर फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आए हैं तो आप उन्हें क्या कहेंगे। सोशल मीडिया पर ऐसे ही दो कथित संतों के वीडियो वायरल हो रहे हैं जो फिल्मी गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं इन्होंने धारण किए हुए भगवा कपड़े की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दो वीडियो में जमकर सुर्खियां भी बटोरी हैं और लोग तरह-तरह की कमेंट इन वीडियो पर कर रहे हैं। वायरल वीडियो से कथित संतों में हड़कंप मचा हुआ है।