बिना कोरोना रिपोर्ट के मंदिर में प्रवेश वर्जित#Bina corona report #Mandir me #Pravesh varijitकोरोना काल मे विंध्याचल में कल से नवरात्र मेले कि शुरुआत हो रही है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण में यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले भक्तों को दर्शन पूजन करना इस बार इतना आसान नही होगा।बाहर से आने वाले भक्तों को कोरोना की RTPCR निगेटिव रिपोर्ट 48 घण्टे पहले की लाना अनिवार्य होगा।इस रिपोर्ट के बिना मंदिर पर दर्शन नही होगा।वही नाइट कर्फ्यू के कारण इस बार नवरात्र में रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक दर्शन पूजन नही होगा।साथ ही मंदिर में 5 लोगो से अधिक को एक बार मे प्रवेश नही मिलेगा।