पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार#Police ne #5satir choroko #Kiya Giraftarसोनभद्र के पिपरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जब लगातार चोरी के घटनाओं से सबक लेते हुए मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार किया। पांचों शातिर चोरो के पास से पिछले दिनों रेलवे कर्मचारी के घर से हुए लाखो के सामान को सौ प्रतिशत बरामद कर लिया। वही पकड़े गए चोरो से पुलिस पूछताछ कर रही है कि और कितने घटनाओं में ये शामिल थे। वही चोरी के खुलासे के बाद पिपरी पुलिस राहत महसूस कर रही है।