मामूली सी बात पर युवक को मारा चाकू, इलाके में मचा हड़कंप#Mamuli si baat par #Yuvak ko mara chaku बलिया जनपद के मनियर थाना के पनीचा गांव में एक नाबालिक युवक को मां और बेटे ने मिलकर मारा चाकू इसके बाद इलाके में मचा हड़कम्प। वहीं गांव के ही दबंग युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर नाबालिक युवक को मारी चाकू। युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। युवक के परिजनों के तहरीर पर मां और बेटे के खिलाफ थाने में दी तहरीर।पुलिस ने निम्न धाराओं मेंकिया मुकदमा दर्ज। छेड़खानी का विरोध करने पर महिला और उसके दबंग बेटे ने नाबालिग युवक को मारा था पेट मे चाकू।