फ़ूड फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार#Food factory ki aad me #Chal raha tha #Avaidh karobar मथुरा मुम्बई की निर्माणशाला के नाम पर मथुरा में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ड्रग्स विभाग की टीम ने वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में चौमुंहा स्थित एक निजी विश्व विद्यालय के समीप छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में नकली दवाओं के अलावा टीम को दवा बनाने में प्रयुक्त होने वाली 3 मशीनें भी मिली हैं। फिलहाल ड्रग्स विभाग की टीम नकली दवाओं के कारोबार से जुड़े अन्य माफियाओं के पता लगाने में जुट गई है।