गुलाबी गैंग ने मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक#Gulabi gang ne #Mission shakti #mahilao ko kiya jagruk उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड की गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम ने कैम्प लगाकर सैकड़ो महिलाओं को जागरूक किया । इस दौरान मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रचना राजपूत के कार्यों की सराहना करते हुए महिला संगठन गुलाबी गैंग ने प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बुंदेलखंड में महिलाओं को हर पल न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग का अहम रोल आम जनमानस के सामने हमेशा दिखाई देता रहता है । जिसका नतीजा है कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर लगातार प्रशासन के साथ गुलाबी गैंग सहयोग करती नजर आती है ।