यूं तो ट्रेनों की बुकिंग 15 अप्रैल से आगे के लिए बहुत पहले से ही चल रही है। कई ट्रेनों फुल हैं लेकिन अभी तक यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि ट्रेनें 15 अप्रैल से चलेंगी ही। हालांकि रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है कि केंद्र सरकार जैसा आदेश करती वैसे ही संचालन शुरू कर दिया जाए लेकिन संचालन इस बार सामान्य नहीं होने जा रहा है। 15 अप्रैल से परिचालन की स्थिति में रेलवे बोर्ड रेल यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल बनाने की दिशा में योजना बना रहा है। इसके तहत रेल यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर आरोग्य सेतु मोबाइल एप का प्रयोग करने जैसे उपाय लागू करने पर विचार किया जा रहा है।#15April #IndiaLockdown #IndianRailway रेलवे ने तय किया है किया है कि कोई भी ट्रेन टाइम टेबल के आधार पर नहीं चलेंगी बल्कि नॉन स्टाप चलेंगी और वह भी मात्र स्लीपर कोच के साथ। यानी एसी कोच ट्रेनों नहीं लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण जरूरी होगा और स्टेशन पर इसी आधार पर प्रवेश भी दिया जाएगा। #Indianrailways #RailwaysUpdatenews #Railwayslatestnewsसोशल डिस्टैंसिंग के तहत यात्रियों के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए किसी भी यात्री को मिडिल बर्थ अलाट नहीं की जाएगी। संक्रमण कम होने तक ट्रेनों में चादर-कंबल तकिया तथा खाने की आपूर्ति नहीं होगी। रेलवे स्टेशन में ट्रेनो में प्रवेश से पूर्व स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर सभी रेलयात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साठ वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। सभी रेलयात्रियों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।#Coronavirus #IndianRailway #Lockdown #onlysecondclass #RailwayisreadytorunRajasthan Patrika News is available across all platforms in India - Analog, Digital Cable and DTH. Here you can watch hindi news, breaking news, politics news, rajasthan news hindi, rajasthan local news, राजस्थान समाचार.