Tiger Shroff and Krishna Shroff inaugurates their second MMA accredited gym in Bareillyबरेली। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने यूपी के बरेली में अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के जिम का उद्घाटन किया। टाइगर के लिए लोगों में कमाल का जुनून दिखा। टाइगर श्रॉफ भी लोगों के जूनून को देखते हुए खुश दिखाई दिए। बता दें कि कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ को बरेली आना था, लेकिन चीन के राष्ट्रपति के भारत आने के चलते टाइगर श्रॉफ को बरेली के लिए उड़ान भरने के लिए एयर फोर्स ने अनुमति नहीं दी थी। बुधवार को टाइगर बरेली पहुंचे और जिम का उद्घाटन किया।