python swallow goat in agraआगरा। आगरा के फतेहाबाद में झाड़ियों से निकले अजगर ने एक बकरी को निगल लिया। बकरी मालिक के शोर मचाने पर लोग मौके पर जुट गए। भीड़ को देखते ही अजगर झाड़ियों में घुस गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।