Description
करण जौहर ने अपने घर पर अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में मलाईका अरोरा खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, जोया अख्तर, विक्की कौशल और अयान मुखर्जी मौजूद थे। करण जौहर ने इस पार्टी का एक वीडियो बनाया। जिसमें बारी-बारी से सभी सितारे अपने अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ देख रहे हैं, लेकिन जैसे ही करण का कैमरा विक्की कौशल के पास जाता है, विक्की अपनी नाक पर हाथ लगाकर उसे साफ करते हैं। इतनी ही देर में अयान मुखर्जी अपने हाथ से पीछे कुछ छुपाते हैं। इस वीडियो के इसी हिस्से पर अब विवाद हो रहा है। कुछ लोगांे ने इस वीडियो के स्क्रीन शाट्स निकालकर शेयर किए हैं, जिसमें दावा किया गया कि करण के घर जो पार्टी हुई उसमें ड्रग्स परोसे गए। लेकिन बाद में कई लोगों ने इस मामले में करण का बचाव भी किया।