जयपुर में भारी बारिश से मकान ढहा, मलवे में दबी 2 महिलाओं को सुरक्षित निकाला-houses collapsed in jaipur 2 woman rescued heavy rains in Rajasthan -hydap – Dailymotion
जयपुर में भारी बारिश से मकान ढहा, मलवे में दबी 2 महिलाओं को सुरक्षित निकाला-houses collapsed in jaipur 2 woman rescued heavy rains in Rajasthan -hydap
राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में मानसून के बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. तेज बारिश की वजह से राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में एक मकान भरभराकर गिर गया. विद्याधर नगर कच्ची बस्ती में हुई इस घटना में दो महिलाएं मलवे में दब गई थी, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेश्क्यू कर बाहर निकाला है. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.