old man peddles cycle rickshaw carrying her wife for treatmentहापुड़। उत्तर प्रदेश में सरकार जहां करोड़ों रुपए गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर खर्च कर रही है और भी कई सुविधाएं देने के लाख दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। दरअसल यूपी के हापुड़ में सरकार की तरफ से गरीबों के लिए चल रही समस्त योजनाओं को अंगूठा दिखाया जा रहा है।मामला 108 एंबुलेंस से या 102 एंबुलेंस से जुड़ा होने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा देने से भी संबंध रखता है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब मजदूर लोगों के लिए 50 हजार तक का स्वास्थ्य प्रशिक्षण सेवा निशुल्क प्रदान करने की योजना के तहत कार्ड भी बनाए गए थे।