Rajasthani Song - Kore Kajal Ki Kor | कोरे काजल री कोर - Latest Superhit Song 2019 | Seema Mishra" कोरे काजळ री कोर बण जाओ मैं नैणा रमाय राखूंली"प्रीत रो रंग ही बहुत गहरो है एक बार जे चढ़ जाय तो खुद प्रियतम भी प्रीत रा रंग न नहीं छुड़वा सके। "वीणा म्यूजिक" के इस नए गीत में गौरी पर साजन की प्रीत का रंग चढ़ गया है। जो गौरी गीत में गाकर बता रही है। इस प्रेम भरे गीत को गाया है "सीमा मिश्रा" और "संजय भागी" ने। और गीत के ये अति मधुर बोल लिखें हैं "निर्मल मिश्र" ने।गीत में गौरी की रातों की नींद उड़ी हुई है और इसके पीछे का कारण है गौरी के साजन, जिनको गौरी ने अपने नैनों में बसाया हुआ है। अब जब नींद की जगह ही साजन को मिल गई है तो भला नींद आये भी तो कैसे।गौरी ने तो मानो अपने आभूषणों, अपने शरीर पर सारा हक ही साजन को दे दिया हो। कभी साजन गौरी की आँखों में बसे हैं तो कभी गौरी का हार बनकर उसके दिल से लगे हैं। साजन के प्रति गौरी का प्रेम गीत के हर एक बोल से झलक रहा है। दोनों के बीच एक दूसरे से मिलने की जो तड़प है वो बहुत ही खूबसूरत है। इस प्रीत की तड़प से भरे गीत को खास लेकर आये हैं "वीणा म्यूजिक" आप लोगों के लिए। डांडिया की रात में रौनक लगा देने वाले इस मधुर गीत को सुनने के लिए आज ही "वीणा म्यूजिक" का youtube channel subscribe करें।Song : Kore Kajal Ki KorAlbum - Chudi ChamkeProduced & Directed By - K.C.Maloo Music Composer - Nirmal MishraLyrics : Nirmal MishraSinger - Seema Mishra, Sanjay BhagiLabel : Veena MusicCopyright: Oriental Audio Visual ElectronicsRelease Date : 4-Jan-2001For More Songs Please Subscribe Our Veena Music Rajasthan Channel - https://goo.gl/m9T7LN♬Like us on Facebook: https://www.facebook.com/veenamusic ♬ Follow us on Google plus G+ - https://plus.google.com/u/0/+VeenaMus... ♬ Follow us on Twitter - https://twitter.com/veena_music ♬ Instagram - https://www.instagram.com/veenamusicFor Download Veena Music Application click here -https://goo.gl/9pHzKT