सचिन पायलट ने नकारे एग्जिट पोल के नतीजे, कहा-कांग्रेस के पक्ष में आएंगे नतीजे-Sachin Pilot rejects exit poll results, says, results will come in favor of Congress – Dailymotion
सचिन पायलट ने नकारे एग्जिट पोल के नतीजे, कहा-कांग्रेस के पक्ष में आएंगे नतीजे-Sachin Pilot rejects exit poll results, says, results will come in favor of Congress
राजस्थान के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए 23 को कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आने का दावा किया है. पायलट ने कहा कि बीजेपी आज तक कोई एग्जिट पोल नहीं हारी है. ईवीएम पर सवाल पर पायलट ने कहा कि ईवीएम पर पूरा विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है, चुनाव आयोग को देखना चाहिए. एमपी में बीजेपी की सरकार से बहुमत साबित करने के सवाल पर कहा, बीजेपी एमपी सहित 3 राज्यों में हारी है और अब बीजेपी हार पचा नहीं पा रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों पर News 18 - IPSOS एग्जिट पोल रिज्लट के मुताबिक बीजेपी को 22-23 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.