Unique wedding ceremony in pratapgarh rajasthanप्रतापगढ़। शादी में दुल्हन के न हल्दी लगी, न मेहंदी, दूल्हा न घोड़ी पर बैठा, न बैंड बाजा आया ना कोई बाराती। डीजे का शोर और प्रीतिभोज भी नहीं। दूल्हा-दुल्हन ने कोई फेरे नहीं लिए। पंडित भी नहीं था। सिर्फ 17 मिनट में हो गई शादी।यह अनूठी शादी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद की। उदयपुर के भूतपुरा, वल्लभनगर से विष्णुलाल कीर बारात लेकर धरियावद आया। मात्र 17 मिनट में अपने गुरु के आदेशानुसार शादी की रस्में निभाकर पायल को अपनी दुल्हन बनाकर ले गया।