Three Feet long groom Found Bride after ten year wait in khandwaखंडवा। कहते हैं जोड़ियां तो आसमान में बनती हैं। जमीन पर बस एक—दूसरे की तलाश करनी होती है और वर्षों के इंतजार के बाद जब तलाश पूरी हो जाए तो जो खुशी मिलती है, वो देखने लायक होती है। इस बात का ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश के खंडवा में देखने को मिला है। खास बात यह रही कि दूल्हे ने अपनी शादी में जमकर डांस किया।3 फीट के दूल्हे को चाहिए कम हाइट की दुल्हनदरअसल, हुआ यह कि गांव पुनासा गांव के 36 वर्षीय धनेश राजवैध की लम्बाई महज 36 इंच मतलब 3 फीट है। इस वजह से धनेश की शादी में दिक्कत आ रही थी। पिछले दस साल से परिजन धनेश के लिए दुल्हन की तलाश कर रहे थे, मगर कम लम्बाई की वजह से कोई रिश्ता नहीं मिल रहा है। ऐसे में धनेश व उसके परिजन काफी परेशान रहने लगे।