bihar drunk groom video goes viralबिहार। बिहार में शराबबंदी का पोल खोलता एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में शादी करने पहुंचा एक दूल्हा शराब के नशे में पकड़े जाने पर चीख-चीखकर ऐलान कर रहा है कि उसने शराब पी रखी है और वो रोज पीता है। दुल्हन के साथ ही अजीबोगरीब हरकतें वीडियो सारण जिले के तरैया थाना इलाके के डुमरी-छपिया गांव का बताया जा रहा है। बीते 8 मार्च की रात मुफस्सिल थाना के मगाईडीह गांव से बारात आई थी। मांगलिक गीत के साथ दरवाजा लगा और फिर दूल्हा प्रिंस कुमार जयमाला स्टेज पर पहुंचा। जयमाला मंच पर जयमाला हो रहा था तभी दूल्हे ने दुल्हन के साथ अजीबोगरीब हरकत करनी शुरू कर दी।