यूपी में निकाय चुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है. सुबह आठ बजे से राज्यभर के 16 नगर निगम. 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. तीन तस्वीरों के जरिए हम आपको दिखाते हैं कि मतगणना की कैसी तैयारी है. वोटों की गिनती के लिए राज्य में कुल 11,200 मेजों का इंतजाम किया गया है. ईवीएम और बैलेट बॉक्सों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. काउंटिंग सेंटर पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/InkhabarConnect with us on Social platform athttps://twitter.com/InkhabarSubscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia