bharatpur girl write note and after then took extreme stepभरतपुर। पड़ोसी दीपक मुझ पर गंदी नजर रखता है...। दो बार गंदी नजर से मेरे घर में घुस आया है...। मेरे घर वालों ने उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया...। मैं बुरी लड़की नहीं हूं...। दीपक जबरदस्ती मुझे अपने जाल में फंसाना चाहता था। इसलिए मैंने फांसी लगाई है...।कथित तौर पर ये लाइनें लिखने के बाद 12वीं कक्षा की छात्रा ने दुनिया छोड़ दी। हर किसी को झकझोर देने वाला यह मामला राजस्थान के भरतपुर का है। पुलिस ने सुसाइड नोट में जिस दीपक नाम के युवक का जिक्र है, उसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायलय में पेश किया।मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टमभरतपुर के उद्योग नगर पुलिस थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि 18 जनवरी की रात को गांव मडरपुर में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को मुर्दाघर में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।