Youth beaten by public for molestation in Aligarhअलीगढ़। नव वर्ष के दिन मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा भारी पड़ गया। आरोपियों को पीड़ित युवती ने पकड़ा और जनता ने की जमकर धुनाई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामघाट रोड के क्वार्सी थाना क्षेत्र का यह मामला है।जानकारी के मुताविक, इलाके की स्वर्णजयंती नगर निवासी एक नाबालिग छात्रा अपनी कोचिंग से घर वापस लौट रही थी कि रामघाट रोड स्थित निजी स्कूल पास खड़े युवकों की भीड़ में से कुछ मनचलों ने छात्रा की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी स्कूटी गिर गई। तभी उन मनचलों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। भीड़ एकत्रित होते देख वहां से भागने लगे और आगे हड़बड़ी में चलकर मनचलों की बाइक गिर गई। तभी छात्रा दौड़कर मनचलों के पीछे से पहुंच गई और मनचलों को पकड़कर छेड़खानी का शोर मचा दिया। फिर क्या था, वहां मौजूद भीड़ ने लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मनचलों को हिरासत में ले लिया है, और जांच में जुटी है।