looteri dulhan arrested in panna police पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना में लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग ने मिलकर एक परिवार से एक लाख रुपए और सोने, चांदी के आभूषण लिए और फेरों के पांचवे दिन फरार हो गई। फोटोग्राफ और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दुल्हन का चाचा मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को ग्राम हिनौता थाना मड़ला निवासी विवेक तिवारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि झांसी के रहने वाले धीरज चौबे एवं दाऊ राजा उर्फ राजा भैया दुबे अपनी भतीजी संध्या चौबे की शादी का प्रस्ताव लेकर उसके पास आये थे। लड़की को देखने के बाद उसने शादी के लिए हां कर दी। अगले ही दिन दाऊ उर्फ राजा भइया दुबे ने बताया कि धीरज चौबे की पत्नी की तबियत काफी खराब है, कैन्सर हॉस्पिटल ग्वालियर में उनका ऑपरेशन होना है, जिसमें तीन लाख रुपए का खर्च है।