रियलिटी शो में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड सिंगर पापोन पर जबरन किस करने के मामले में असम में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। असम के चाइल्ड राइट कमिशन ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया था। इसके साथ ही सिंगर पापोन के खिलाफ है बी टाउन कर्इ सेलेब्स।वहीं, सिंगर के दबाव में आकर नाबालिग कंटेस्टेंट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कमिशन की सदस्य सुनीता ने बताया कि हमने असम पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है। हमने पुलिस कमिशनर से कहा है कि इस लेटर बतौर एफआईआर मानकर दर्ज करें। महाराष्ट्र की राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि वो पूरे मामले की जांच करें। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने पापाेन के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।पापोन के खिलाफ है बी टाउन कर्इ सेलेब्सफराह खानबी टाउन के कई सेलेब्स भी पापोन के खिलाफ हो गए हैं। डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा पापॉन एक अच्छे शख्स हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जब मैंने ये वीडियो देखा तो मैं अनकंफर्टेबल फील कर रही थी।अगर ऐसा मेरी बेटी के साथ किया होता तो मुझे ये पसंद नहीं आता। इस घटना के बाद जब आप उस लड़की का रिएक्शन देखें तो लड़की बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को दूसरे बच्चों को छूना नहीं चाहिए।रवीना टंडनफराह खान के साथ ही इस घटना पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि ये हरकत घृणित आैर शर्मनाक है। पापोन को अरेस्ट करना चाहिए। रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पापोन का बचाव करने के लिए)। रवीना ने यह भी कहा कि कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है।एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्तीएक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने पपोन द्वारा जबरन किस करने की वीडियो को अपमानजनक बताया। सुचित्रा के मुताबिक पपॉन का बयान कि मैं बच्ची को पिता की तरह प्यार करता हूं, बिल्कुल झूठा है। अगर आप वीडियो के आखिर में देखें तो जब पापोन को पता चला कि कैमरा ऑन है तो वह डर गए थे। दरअसल उन्हें पता था कि वह मुसीबत में फंस सकते हैं। अगर पपॉन सही हैं तो वह कैमरा देखते ही डर क्यों गए।Share, Like, Subscribe!!!Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9Twitter: https://twitter.com/dailynews360Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360Website: http://www.dailynews360.comAbout : Daily News is a YouTube Channel, where you will find Latest News, Breaking News, North East News and Tours and Travel videos in Hindi, here New Video is Posted Everyday :)